मोतिहारी, सितम्बर 6 -- सुगौली,निज संवाददाता। नगर पंचायत के तीन वार्डों में दूसरी बार कार्यादेश के पूर्व कार्य को रद्द किए जाने से नपं में सियासत तेज हो गई है। इसको लेकर बुधवार की सुबह मेल से मिली जानकारी के बाद वेंडरों ने भी आपत्ति जताई। यहां बताते चलें कि इसके पूर्व भी नगर पंचायत के सभी वार्डों में एक एक कार्यों की निविदा निकाली गई थी। जिसमें वेंडरों को मिले कार्य के बाद ग्रुप 4 के कार्य को रद्द कर दिया गया था। इसको लेकर नपं ने इन चारों योजनाओं को बुडको द्वारा स्वीकृत करने का हवाला दिया था। जिसमें नगर के वार्ड चौदह में शिवालय मंदिर के मुख्य द्वार से मनीष सिंह का घर होते हुए उपेन्द्र पाण्डेय के घर तक मिट्टी भराई और ईंट सोलिंग का कार्य पूरा किया गया। जिसके बाद पुनः नपं द्वारा फिर से इस योजना का टेंडर निकाला गया। जिसके बाद फिर से बीड भरने क...