सीवान, जनवरी 25 -- हसनपुरा, एक संवाददाता । नगर पंचायत हसनपुरा में साफ सफाई व स्वच्छता की दृष्टि कोण से संबंधित वार्डों में डस्टबिन की व्यवस्था की गयी है। ताकि लोग जहां तहां कचड़े न फेंक कर डस्टबिन में ही फेंके। जिससे कि नगर पंचायत में साफ सफाई मुक्कमल हो सके। शनिवार को जलालपुर पनिसरा के समीप एक कबाड़ी वाले ने नगर पंचायत का डस्टबिन कबाड़ी में बेचने की नीयत से ठेला पर ले जा रहा था। तभी ग्रामीणों ने कबाड़ी वाले के ठेले पर नगर पंचायत की सरकारी संपत्ति को देख स्थानीय प्रशासन को सूचना दी। जहां थाने के पुअनि सोहन मिश्रा ने वहां पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की। इस मामले में नगर पंचायत के ईओ मुकेश कुमार राज ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...