बागपत, अगस्त 8 -- ग्रोवेल गल्र्स स्कूल में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में आयोजित 'राखी बनाओ प्रतियोगिता' में कक्षा 1 से 5 तक के नन्हे विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। गुरुवार को विद्यालय के एक्टिविटी हाल में बच्चों ने रंग-बिरंगी सामग्री, ग्लू, कागज़, रिबन और सजावटी सामानों की मदद से अपनी कल्पनाओं को साकार करते हुए सुंदर-सुंदर राखियां बनाई। बच्चों के चेहरों पर रचनात्मक उत्साह साफ झलक रहा था। कोई काट रहा था, कोई चिपका रहा था, तो कोई रंग भरने में मग्न था। हर एक समूह ने मिलकर एक टीम भावना के साथ काम किया और राखियों में अपनी संस्कृति व भावनाओं की झलक प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य डॉ. कमलदीप जिंदल ने कहा कि राखी बनाना केवल एक कला नहीं, बल्कि बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। बच्चे जब अपनी संस्कृति से जुड़ते हैं,...