पिथौरागढ़, जून 1 -- पिथौरागढ़। स्वरांजलि नृत्य वाटिका में चार दिवसीय कथक नृत्य कार्यशाला का समापन हुआ। वृंदावन के प्रसिद्ध कथक नर्तक व कोरियोग्राफर आशीष सिंह ने बच्चों को कथक नृत्य के पारंपरिक बोलों पर नृत्य की तालीम दी। जिसमें कथक के ताल, तीनताल में रचित बंदिशें तोड़ा, टुकड़ा तिहाई, परण, हस्तक नमस्कार , कवित्त लय के प्रकार अन्य विधाओं को बताया। इस दौरान संचालिका उमा पाण्डेय ने कहा कि ऐसे आयोजन से जहां बच्चों का उत्साह बढ़ता है,बच्चों को कथक में नई बंदिशे भी सीखने को मिलती हैं। कथक नृत्य सीखकर बच्चे उत्साहित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...