आजमगढ़, सितम्बर 20 -- आजमगढ़। राहुल सांकृत्यायन जन इंटर कॉलेज लक्षिरामपुर में पीजी से केजी विंग में दादा-दादी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपने दादा-दादी एवं नाना-नानी के साथ मिलकर रंगारंग प्रस्तुतियां दीं और पारिवारिक मूल्यों के महत्व को उजागर किया। कार्यक्रम में दादा-दादी और नाना-नानी ने बच्चों के साथ विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया। कहानी सुनाना, पासिंग द पार्सल, गीत-संगीत और खेल-कूद जैसी गतिविधियों ने बच्चों को बेहद आनंदित किया। साथ ही इन रोचक कार्यक्रमों ने बच्चों और उनके दादा-दादी के बीच के स्नेह, विश्वास और गहरे भावनात्मक बंधन को और अधिक मजबूत किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य दिव्यांशु त्रिपाठी ने सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा- दादा-दादी जीवन के अनुभवों और संस्कारों के अ...