अल्मोड़ा, सितम्बर 16 -- स्याल्दे। स्थानीय संगठन के लोग नन्ही कली को न्याय दिलाने के लिए यात्रा निकालेंगे। इसको लेकर मंगलवार को स्याल्दे तहसील में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि 21 सितम्बर को सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक न्याय यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा। लोगों ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस से कार्यक्रम में सहयोग की अपील की है। साथ ही लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...