लखीमपुरखीरी, अगस्त 15 -- मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. दिनेश कुमार सचान ने बताया कि नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना को लेकर आवेदन की तिथि बढ़कर 23 अगस्त कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पहले 13 अगस्त तक आवेदन मांगे गए थे, लेकिन ज्यादा से ज्यादा लोग योजनाओं के लिए आवेदन कर सके इसलिए आवेदन की तिथि बढ़कर 23 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि इच्छुक पशुपालक व किसान 23 अगस्त तक आवेदन कर दें जिससे नंद बाबा दुग्ध मिशन योजनाओं का लाभ मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...