महाराजगंज, अगस्त 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सिसवा कार्यकारिणी का चुनाव सिसवा के एक धर्मशाला में हुआ। इसमें नन्दू प्रसाद अध्यक्ष व अमरजीत मंत्री पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी नीरज राय व पर्यवेक्षक अखिलेश मिश्र ने निर्वाचन प्रक्रिया को पूरा कराया। ब्लाक मंत्री पद के लिए अमरजीत व अध्यक्ष पद के लिए नंदू प्रसाद गुप्ता ने निर्वाचन पत्र जमा किया। दूसरा प्रतिद्वंदी नहीं होने पर नंदू प्रसाद गुप्ता अध्यक्ष व अमरजीत मंत्री निर्विरोध हो गए। इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष बलराम निगम ने कहा कि सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष व मंत्री अपने विकास खंड के समस्त शिक्षकों से मिलकर उनके समस्याओं का समाधान करने के साथ संगठनात्मक दायित्वों का सम्यक निर्वहन करें। अध्यापकों के बीच अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करें।...