चमोली, अक्टूबर 21 -- चमोली जिले के जिला अधिकारी गौरव कुमार ने दीपावली के अवसर पर जिले के आपदा प्रभावित नन्दानगर के गांवों में पहुंचकर आपदा प्रभावितों का हाल चाल जाना। जिला अधिकारी ने आपदा प्रभावित गांवों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर‌ जिलाधिकारी गौरव कुमार ने दीपावली के मौके पर नंदानगर विकास खंड के आपदा प्रभावित फाली, कुंतरी, भैसवाड़ा और धुर्मा का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावितों से मिलकर उनका हालचाल पूछा और सरकार और प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। जिलाधिकारी ने आपदा प्रभावितों की समस्याओं को सुनकर शीघ्र निस्तारण की बात कही। उन्होंने आपदा प्रबंधन अधिकारी को आपदा में मानकों के चलते योजनाओं के लाभ से वंचित प्रभावित ग्रामीणों के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। ग...