मधुबनी, अगस्त 29 -- अंधराठाढ़ी, निज संवाददाता। रूद्रपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। बुधवार की रात ननौर चौक पर चोरों के द्वारा पांच दुकानों में ताला तोड़कर चोरी करने का सफल व असफल प्रयास किया गया। हररी में भी दो दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने की खबर है। ये दोनों घटना स्थल रुद्रपुर पुर थाना क्षेत्र में है। ननौर चौक पर साइकिल मिस्त्री की दुकान का ताला तोड़कर औजारों की चोरी की। इसी क्रम में प्रदीप गुप्ता के मोबाइल दुकान का शटर गैस कटर से काटकर चोर अंदर घुसने का प्रयास किया गया लेकिन सफल नहीं हो सका। इसके अलावा भोला ठाकुर के सैलून, विनोद राम के मोटरसाइकिल गैरेज और बैद्यनाथ राउत की दुकान का भी ताला तोड़ा गया, हालांकि दुकानदारों के जागने से चोर वहां ज्यादा नुकसान नहीं कर पाए। दूकानो में लगाए गए...