प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 12 -- सुवंसा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना फतनपुर क्षेत्र के एक गांव से शौच के लिए निकली युवती रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। रानीगंज क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका मायका फतनपुर थानांतर्गत एक गांव में है। उसकी 18 वर्षीय पुत्री अपने ननिहाल में नाना के पास रहती थी। पांच सितंबर शाम वह शौच के लिए घर से बाहर गई, लेकिन लौटकर नहीं आई। परिजनों को घर पर एक मोबाइल फोन मिला। आशंका है कि फोन नंबर से जुड़ा कोई व्यक्ति युवती को बहका कर ले गया है। महिला ने आशंका जताई है कि उसकी पुत्री के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...