संतकबीरनगर, अक्टूबर 11 -- संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में ननिहाल में रह रही एक युवती को उसके गांव का युवक शादी का झांसा देकर भगा ले गया। दुधारा क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित पिता का आरोप है कि उसकी 19 वर्षीय बेटी कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती थी। उसकी बेटी को गांव का रहने वाला युवक शादी का झांसा देकर 08 अक्तूबर को बहला फुसला कर भगा ले गया। जानकारी होने पर काफी जांच पड़ताल कर उक्त आरोपी युवक के मोबाइल नंबर पर फोन किया तो बंद आ रहा है। बेटी का फोन भी बंद है। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी युवक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...