हाजीपुर, जुलाई 29 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते एक सप्ताह पूर्व ननिहाल से अगवा की गई नाबालिग लड़की को जंदाहा थाना पुलिस ने पटना के नदी थाना क्षेत्र स्थित एक मकान से बरामद कर लिया। वहीं पुलिस ने इस मामले के आरोपी को भी गिरफ्तार कर ली है। पुलिस द्वारा बरामद नाबालिग लड़की को बयान हेतु न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से न्यायालय के निर्देशानुसार नाबालिग लड़की को उसके स्वजनों को सौंप दिया गया। जबकि आरोपी को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा हाजीपुर भेज दिया गया। मालूम हो कि अगवा गई नाबालिक लड़की की मां ने जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज करा कर आरोप लगाया था कि बीते 20 जुलाई को वह अपनी बीमार मां को देखने अपनी 17 वर्षीय पुत्री के साथ अपने मायके आई थी। बताया गया था की 21 जुलाई की शाम उनकी नाबालिक पुत्री उनकी मां के लिए दवा...