कौशाम्बी, मार्च 18 -- कोतवाली क्षेत्र के भक्तन का पूरा गांव निवासी वीरेंद्र पुत्र विश्राम ने बताया कि 15 मार्च को वह होली के त्योहार पर अपने ननिहाल करारी के महेंद्र गांव गया था। आरोप है कि वहां वहीं के रहने वाले पुरुषोत्तम लोधी ने पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर अपने बेटे नीरज, सूरज व परिवार के ही हरविलाश के साथ मिलकर पिटाई कर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...