बहराइच, दिसम्बर 28 -- बहराइच, संवाददाता। अयोध्या जिले से ननिहाल आई युवती का बाराबंकी जिले के एक युवक ने अपने साथियों की मदद से अपहरण कर लिया। ननिहाल से मामी ने युवती के पिता को जानकारी दी। पीड़ित पिता ने शनिवार शाम जरवलरोड थाने में तहरीर दिए जाने पर एक नामजद व अन्य अज्ञात के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है। अयोध्या जिले के मवई थाने के एक गांव निवासनी 21 वर्षीय युवती अपने छोटे भाई के साथ 21 दिसम्बर को जरवलरोड थाने के एक गांव स्थित ननिहाल आई थी। 24 दिसम्बर शाम युवती ननिहाल स्थित घर से 24 दिसम्बर की शाम चार बजे बाजार जाने को निकली। तो रास्ते से उसका बोलेरो सवार बाराबंकी जिले के रामनगर थाने के तक्कलपुर निवासी सौरभ रावत ने साथियों की मदद से वाहन में अपहरण कर लिया । इस वारदात से ननिहाल में हड़कंप मच गया। युवती का स्मार्ट फोन का स्विच आफ है। युवती ...