वाराणसी, जून 24 -- सेवापुरी (वाराणसी), संवाद। भगवतीपुर (कपसेठी) गांव में ननिहाल आई तीन साल की मासूम का शव घर से करीब 50 मीटर दूर पोखरी में मिला। वह एक दिन पहले खेलते समय लापता हो गई थी। परिजनों की तहरीर पर कपसेठी पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया था। भगवतीपुर के इस्माइल अली की पुत्री शहनाज खां अपनी तीन साल की पुत्री रुचि के साथ 20 दिन से मायके आई थी। रोज की तरह रुचि सोमवार शाम को खेल रही थी। थोड़ी देर बाद वह नहीं दिखी तो परेशान परिजन उसे ढूंढ़ने लगे। काफी देर बाद भी नहीं मिली तो नाना ने कपसेठी थाने में बच्ची के अपहरण का केस दर्ज कराया। पुलिस बच्ची की तलाश कर ही रही थी कि मंगलवार सुबह उसका शव घर के निकट पोखरी में उतराया मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजन रो-रोक बेहाल थे। शहनाज का ससुराल जौनपुर के बरसठी के घानापु...