मुरादाबाद, नवम्बर 8 -- मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में शादी समारोह में खाना खाने गईं ननद-भाभी से युवक ने गाली-गलौज कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट और छेड़छाड़ भी की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कालू के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना सिविल लाइंस के हरथला चौकी क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरुवार रात वह अपनी ननद के साथ शादी समारोह में शामिल होने गई थी। आरोप लगाया कि वहां पटेल नगर शिव मंदिर के पास रहने वाला कालू मिला और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने दोनों के साथ मारपीट कर उनके उनके साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता भी की। एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी कालू के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...