धनबाद, नवम्बर 14 -- झरिया। झरिया थाना क्षेत्र के गोलघर स्थित सोडावाटर में संपत्ति विवाद में ननद-भाभी के बीच मारपीट मामले में पुलिस ने पीड़िता वंदना राहुल प्रसाद के आवेदन में प्राथमिकी दर्जकर ली है। मामले में ननद प्रिया सिंह, प्रिया के पति शशि भूषण सिंह व दोनों पुत्र शुभम व साहिल को आरोपी बनाया गया है। बुधवार को झरिया गोलघर आइस फैक्ट्री मैं संपत्ति विवाद को लेकर ननद प्रिया सिंह और और भाभी में बन्दना राहुल प्रसाद के बीच जमकर मारपीट हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...