बुलंदशहर, नवम्बर 21 -- थाना क्षेत्र के ग्राम जाडोल में विवाहिता ने ननद पर जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला को चिकित्सा जांच के लिए भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विवाहिता रजनी उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर जनपद गौतमबुद्धनगर में तैनात है। परिजनों का आरोप है कि ड्यूटी से ससुराल जाड़ौल पहुंचने पर उसकी ननद ने जहरीला पदार्थ खिला दिया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद रजनी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...