काशीपुर, फरवरी 10 -- काशीपुर। एक महिला ने अपनी ननद पर मारपीट करने और चाकू से हमला करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी। मोहल्ला अल्लीखां निवासी रिमशा खान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि 8 फरवरी की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह अपने घर पर थी। मंझरा रोड निवासी उसकी ननद हुरबी पत्नी मोहम्मद नाजिम घर में घुस आई और गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने लगी। विरोध पर ननद ने उसपर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। आरोप है कि पति ने उसे हमला करने के लिए उकसाया है। तहरीर पर पति समेत ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...