कौशाम्बी, जून 24 -- बिसारा गांव की एक महिला अपनी दो नंदों व नंदोईयों से परेशान थी। आजिज आकर सीसीटीवी कैमरा लगवाया। जिसे तोड़कर मारपीट की गई। मामले मे लूटपाट का भी आरोप लगाया गया है। महिला ने कार्रवाई की गुहार एसपी से लगाई है। कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा की रहने वाली ऊमा देवी पत्नी वीरेंद्र कुमार ने मंगलवार को एसपी को शिकायती पत्र दिया। आरोप लगाया कि उसकी दोनों नंद व नंदोई आए दिन मारपीट करते हैं। अभद्रता करते हैं। इनकी हरकतों से आजिज आकर उसने घर में छह सीसीटीवी कैमरा लगवाया था। आरोप है कि जब घर में सीसीटीवी कैमरे लगने की नंद , नंदोई को हुई तो रात में डंडा लेकर सभी सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया और घर के भीतर घुसकर लूटपाट कर भाग निकले। महिला का इल्जाम है कि 25 हजार रुपया नकदी, मोबाइल, एटीएम कार्ड, ज्वैलरी व अन्य सामान उठा ले गए हैं। स्थानीय च...