वाराणसी, दिसम्बर 1 -- वाराणसी। नगर निगम और पुलिस ने संयुक्त रूप से सोमवार को नदेसर तालाब के आसपास अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। झुग्गियों में रहने वाले लोगों को वहां से हटाया गया। अभियान के दौरान प्रभावित लोगों ने पहले टीम का विरोध किया। फिर सर्दी में बच्चों संग खुले आसमान में रहने की दिक्कतों की दुहाई देने लगे। निगम की टीम ने एक दर्जन से अधिक अतिक्रमण हटाए। तालाब की बाउंड्री से सटे और सड़क पार अवैध रूप से झुग्गियां बनाकर 50 से अधिक लोग यहां रह रहे थे। पिछले दिनों नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने नदेसर तालाब के पास निरीक्षण किया था। उन्होंने अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...