लखनऊ, जून 29 -- लखनऊ, संवाददाता। स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना की ओर से झूलेलाल घाट पर सफाई अभियान चलाकर गोमती नदी से जलकुंभी निकाली गई। संगठन के संयोजक रणजीत सिंह की अगुवाई में स्वयंसेवियों ने करीब 25 कुंतल जलकुंभी को नदी से निकालकर तट के किनारे भूविसर्जित किया। साथ ही गोमती नदी स्वच्छता अभियान में अधिक संख्या में भगवान की मूर्तियां, पॉलीथीन आदि सामान निकाला। अभियान में प्रीति जैन, अर्चना सिंह, ऋद्धि वर्मा, शांति देवी, राजेश जोशी, उदय, मनोज सिंह, कृपा शंकर वर्मा, ललित कश्यप, विष्णु तिवारी आदि रहे। सभी ने सफाई के बाद आदि गंगा मां गोमती की आरती की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...