गाजीपुर, जून 26 -- गाजीपुर। शहर के आलमपट्टी स्थित एक मैरिज हाल में गुरुवार को जलवायु परिवर्तन और नदी संरक्षण जनचेतना अभियान का आयोजन किया गया है। इसमें मुख्य अतिथि जलपुरुष राजेन्द्र सिंह मौजूद होंगे। आयोजक मण्डल विगत 15 वर्षों से तरुण भारत संघ, अलवर, राजस्थान और जल बिरादरी उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन में गाजीपुर व समीपवर्ती जिलों में हर प्रकार की जल संरचनाओं- ताल से प्रस्फुटित जलधारा, लघु सरिताओं एवं उनके उद्गम तालाब पोखर के सरक्षण के लिए सामाजिक प्रतिबद्धता से कार्य करती रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...