रिषिकेष, दिसम्बर 15 -- डोईवाला तहसील प्रशासन द्वारा माजरी ग्रांट क्षेत्र में नदी श्रेणी की भूमि से चिह्नित अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। जिसमें 25 मीटर क्षेत्रफल में फैले अतिक्रमण को हटाया गया। सोमवार को माजरी ग्रांट क्षेत्र में नायब तहसीलदार राजेंद्र रावत के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हुई। जिसमें पटवारी माजरी ग्रांट दिनेश कुनियाल द्वारा 25 मीटर क्षेत्रफल में फैले अतिक्रमण को चिह्नित किया गया था, जिससे तहसील प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाया। जमीन मालिक मनमोहन शर्मा ने प्रशासनिक टीम का सहयोग करते हुए स्वयं जेसीबी मशीन लगाकर अतिक्रमण को ध्वस्त कराया। इस कार्रवाई का माजरी ग्रांट की प्रधान निशा देवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता मंगल सिंह ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि नदी श्रेणी एवं ग्राम समाज की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को चिह्नित कर ...