रुद्रपुर, जुलाई 4 -- दिनेशपुर। बुधवार को निकटवर्ती नेतानगर स्थित नदी से मिले अज्ञात शव की शिनाख़्त हो गई है। शुक्रवार को शव की शिनाख्त तब हुई, जब मृतक के परिजन गुमशुदगी लिखाने थाने पहुंचे। मृतक की शिनाख्त निकटवर्ती खटोला गांव निवासी 30 वर्षीय दिनेश पपोला पुत्र गोविंद पपोला के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार, दिनेश 30 जून से घर से लापता था। पुलिस का कहना है मृतक का बिसरा सुरक्षित रखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चल पाएगा। परिजनों के अनुसार दिनेश अक्सर घूमने निकल जाया करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...