आजमगढ़, अक्टूबर 10 -- मुबारकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पाही गांव के पास तमसा नदी में गुरुवार की दोहपर में ढाई वर्षीया अज्ञात बालिका का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर स्थानीय लोग पहुंच गए। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पाही गांव के कुछ लोग तमसा नदी की ओर गए थे। इस दौरान नदी में एक बालिका का शव देखा। इसकी जानकारी होते ही गांव के लोग पहुंच गए। काफी प्रयास के बाद भी बालिका की पहचान नहीं हो सकी। ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना फोन से मुबारकपुर थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी से बालिका के शव को बाहर निकलवाया। काफी प्रयास के बाद भी बालिका के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। इस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुबारकपुर थानाध्यक्ष शशिमौली पांडेय ने बताया क...