मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मीनापुर हिन्दुस्तान संवाददाता मीनापुर थाने के चांदपड़ना घाट पर एक अधेड़ व्यक्ति की शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बड़ाभारती पंचायत के हीरामन सहनी 45 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक शनिवार के दोपहर में घर से रघई घाट पर स्नान करने के लिए निकला था और तभी से लापता था। परिजन लगातार उसकी खोजबीन में जुटे थे। सोमवार को नदी से शव बरामद होते ही कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...