मोतिहारी, सितम्बर 3 -- तेतरिया। प्रखंड क्षेत्र के पुनास लहलादपुर पंचायत के वार्ड 9 के लहलादपुर मुसहरी टोला के विनोद मांझी के पुत्र रंजन कुमार (9) बर्ष के सोमवार को बकरी चराने कटहा बुढ़ी गंड़क किनारे गया था। नदी में पानी पीने के लिए रंजन कुमार व श्याम कुमार गया। पैर फिसल जाने से दोनों नदी में डूबने लगा। दोनों को नदी में डूबते देख लहलादपुर गांव के महेश राय, शत्रुध्न मांझी ने नदी में छलांग लगाकर श्याम कुमार को नदी से निकाल लिया। जबकि रंजन कुमार नदी में डुब गया। सुचना पर मंगलवार को गोताखोर आया। शव को नदी से निकालने की खोज शुरू कर दी गयी है। नदी किनारे महिला, पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी। रंजन के डुबने की खबर मिलते ही उसकी मां पवितरी देवी रोते रोते बेहोश हो जा रही है। रंजन कुमार दो भाई में दुसरे स्थान पर था। मृतक के पिता विनोद मांझी गुजरात के सुर...