दरभंगा, अगस्त 19 -- हायाघाट। विगत 13 महीनों से थलवारा-सिरनिया स्थित अधवारा व हायाघाट स्थित बागमती (करेह) नदी में घड़ियाल डेरा जमाए बैठा है, पर वन विभाग के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा। यह अकेला घड़ियाल पिछले वर्ष जुलाई से दिसंबर तक आधा दर्जन मवेशियों को घायल कर चुका है। घड़ियाल के डर से इस इलाके लोगों ने वर्ष 2024 में नदी किनारे छठ पर्व नहीं किया था। इस बार भी यह घड़ियाल 11 जुलाई से 15 जुलाई तक घरारी स्कूल के पास देखा गया। जिससे नदी पार कर स्कूल आने वाले बच्चों ने दहशत के मारे 15 दिनों तक स्कूल आना छोड़ दिया था। अब यह घड़ियाल पिछले पांच दिनों से हायाघाट रेल पुल से पश्चिम बागमती एवं त्रिमुहानी पर देखा जा रहा है। इस घड़ियाल के डर से मवेशी पालक नदी में अपने मवेशियों को पानी पिलाने से डर रहे हैं। घड़ियाल को देख फिर इस इलाके के लोग दहशत में हैं।

हिंदी ...