बिजनौर, जुलाई 3 -- नदी में पानी के तेज बहाव के चलते ग्रामीणों को अनेक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। पीली नदी में अचानक पानी का तेज बहाव आने से ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ गई। गुरूवार को अपराहन गांव शेरगढ़ के समीप से गुजरने वाली पीली नदी में अचानक तेज बहाव के साथ पानी आ गया। पानी के तेज बहाव के चलते ग्रामीणों की आवाजाही बाधित हो गई। किसानों को चारे के लिए जंगल तथा खेतों पर जाने में दिक्कतें होने लगीं। वहीं दूसरी ओर नदी के तट पर स्थित गौशाला में मौजूद गौवंश के लिए चारा पहुंचाने के लिए मच्छमार होकर जाना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...