समस्तीपुर, अगस्त 10 -- विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र की मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के चिनगिया बांध के किनारे रविवार दोपहर वाया नदी में नहाने के दौरान तीन युवक तेज धार में बह गए। लोगों ने डूब रहे दो युवकों को तैरकर बाहर निकाल लिया लेकिन एक युवक गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया। लापता युवक की तलाश के लिए लोगों ने काफी प्रयास लेकिन सफलता नहीं मिली। लापता युवक की पहचान बेगूसराय के तेघड़ा बाजार निवासी रामचन्द्र साह के पुत्र संजय साह (45) के रूप में की गई है। लोगों ने बताया कि संजय मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत स्थित अपनी ससुराल भोला साह के यहां आया था। रविवार को अपने चार दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने गया था। इसी दौरान हादसा हो गया। घटना की सूचना के दो घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंची, जिससे लोगों में आक्रोश देखा गया। एसडीआरएफ की टीम लापता युवक क...