भागलपुर, जुलाई 18 -- सलखुआ, एक संवाददाता। शुक्रवार को प्रखंड के नदी की उपधारा में नहाने के क्रम में डूबने से 12 वर्षीय छात्रा की मौत हो गयी। चार घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद छात्रा के शव को ग्रामीण गोताखोर की मदद से बरामद कर लिया गया। बच्ची की पहचान कोपरिया वार्ड 13 निवासी अरुण यादव की 12 वर्षीय पुत्री मौसम कुमारी के रूप में हुई। घटना एसएच 95 मुख्य मार्ग के माठा मोड़ और कोपरिया गांव के बीच खगमा नदी पूल की है। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि स्कूल से पढ़कर लौट रही छात्रा मौसम सहपाठियों के साथ खगमा नदी पूल में नहाने लगी। इसी दौरान अचानक गहरे पानी में चले जाने से डूब गयी। वही साथ के बच्चियों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन आसपास के लोगों के साथ खगमा नदी पूल पहुंचे व स्थानीय गोताखोर की मदद से खोजबीन शुरू की। कई घण्टे तक...