बिजनौर, जून 23 -- गांव कुंजेटा बढ़ापुर मार्ग पर बने रपटे के पास नकटा नदी में नहाते समय किशोर डूब गया। सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और उच्च अधिकारियों को जानकारी दी। गोताखोरों को मौके पर बुलाया जा रहा है। पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी वर्षा के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं कस्बे के समीप बह रही नकटा नदी भी उफान पर है। रविवार शाम कस्बे के मोहल्ला भजड़ावाला निवासी मोहम्मद वासिक का 12 वर्षीय पुत्र नाजिर मोहल्ले के बच्चों के साथ बढ़ापुर-कुंजेटा मार्ग बने रपटे के पास नकटा नदी में नहा रहा था। नहाते समय वहां पर बने गहरे कुंड में डूब गया। उसको डूबता देख साथ में नहा रहे अन्य युवकों ने शोर मचाया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मोहल्ले के ही दर्जनों लोग किशोर को तलाश में लगें है, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं लग पाया। सूचना मिलने पर सीओ नगीना अंजनी...