गोरखपुर, नवम्बर 13 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के खड़ेसरी गांव निवासी पन्नेलाल (50) का शव गुरुवार की सुबह सरयू नदी से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि पन्नेलाल बुधवार की शाम से लापता थे। वे कस्बे में कपड़ों की फेरी लगाकर जीवन-यापन करते थे। देर रात तक घर नहीं लौटे तो परिजन चिंतित हो उठे। गुरुवार सुबह खड़ेसरी गांव के पास नदी किनारे ग्रामीणों ने पन्नेलाल का मोबाइल और शर्ट देखी, तो शोर मचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बरामद किया। मृतक पांच भाइयों में सबसे बड़े थे और अपने पीछे पत्नी व दो पुत्र छोड़ गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...