दरभंगा, सितम्बर 21 -- बिरौल। प्रखंड मुख्यालय के पास महावीर नगर की कमला नदी में डूबे बालक की तीसरे दिन शनिवार को खोजबीन करने पहुंची एनडीआरएफ की टीम को भी निराशा हाथ लगी। सीओ आदित्य शंकर ने बताया कि रविवार की सुबह फिर से खोजबीन की जाएगी। सात वर्षीय रविकांत मुखिया डूबा था। हुई गिरफ्तारी मनीगाछी। 10 वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र में हुई बाइक चोरी के आरोपित मधुबनी जिले के असरथपुर रहिका निवासी मो. अब्दुल मजीद के पुत्र मो. अहमद को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने पुष्टि की। प्राथमिकी दर्ज कमतौल। बग्घा गांव निवासी कैलाश यादव की पत्नी चांदनी देवी ने गांव के ही इंदल यादव, मुकेश यादव एवं सुनीता देवी के विरुद्ध जबरन घर में घुसकर मारपीट एवं लूटपाट करने की प्राथमिकी कमतौल थाने में दर्ज करायी है।

हिंदी हिन्द...