औरंगाबाद, सितम्बर 11 -- ओबरा थाना क्षेत्र के नट मुहल्ला निवासी संतन प्रसाद गुप्ता के 10 वर्षीय पुत्र विष्णु कुमार का शव डूबने के लगभग 23 घंटे बाद बुधवार को बरामद हुआ। मंगलवार की सुबह विष्णु नहाने के लिए नदी में गया और गहरे पानी में डूब गया था। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय गोताखोरों ने देर रात तक शव की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार और सीओ हरिहरनाथ पाठक भी मौके पर पहुंचे और खोजबीन कराई। इसके बाद एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। बुधवार सुबह करीब 9 बजे टीम ने खोज शुरू की और दोपहर खुदवां थाना क्षेत्र के अहरारी गांव स्थित शिव मंदिर के पास से शव बरामद किया। शव बरामद होने के बाद प्रशासन ने उसे पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। घटना से गुस्साए लोगों ने मंगलवार को कुछ समय के लिए ओबरा सड़क को जाम कर दिया था, जिस...