पूर्णिया, सितम्बर 22 -- बैसा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के नंदनिया पंचायत अन्तर्गत वार्ड संख्या नौ झौवमुनी निवासी असलम के पांच वर्षीय पुत्र अबुजर कनकई नदी की मरिया धार में डूब गया। उसकी तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार करीब साढ़े तीन बजे मासूम अबूजर मरिया नदी के दूसरी ओर काम कर रहे अपने पिता को थर्मोकोल से बने नाव के सहारे खाना पहुंचाने जा रहा था, तभी अचानक नाव नियंत्रित हो गया और वह नदी में डूब गया। आसपास काम कर रहे लोगों ने हल्ला किया और उसे खोजने की कोशिश शुरू हुई। घटना की जानकारी देते हुए पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अबु अमामा उर्फ बाबा ने बताया कि इस घाट पर नाव को लेकर अंचल प्रशासन से कई बार मांग की गयी है, लेकिन सरकारी स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण अपनी जरूरतों को देखते हुए लोगों को थर्मोकोल और केले आदि से बने वैकल्पिक नाव का स...