किशनगंज, जुलाई 9 -- पौआखाली। एक संवाददाता ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली थाना क्षेत्र के पेटभरी गांव के वार्ड नंबर 10 में एक दुखद घटना सामने आया है। जहां एक 5 वर्षीय बच्चे की नदी में डूबने के दौरान मौत हो गयी। घटना के बाद इलाके में मातम छा गया है। बताते चले कि यह घटना मंगलवार की दोपहर की बताई जा रही है। वहीं मृत बच्चा पेटभरी वार्ड नंबर 10 का रहने वाला है। बच्चे का पिता का नाम मोहम्मद कादिर बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चे अपने पिता के साथ खेत गया था, पिता धान की रोपणी कर रहे थे, इसी दौरान बच्चा खेलते खेलते पास के नदी में चला गया। जहां आवाज सुनने पर लोगों ने मृत बच्चे का शव नदी से बाहर निकाला। आनन फानन में बगल के अस्पताल ले जाया गया। जहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि घटना की जानकार...