मऊ, मई 4 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत खैराबाद तमसा नदी में नहाने समय अचानक गहरे पानी में डूबने से 13 वर्षीय बालक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। घंटों मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला गया। शव कब्जे में लेकर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी रही। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत खैराबाद निवासी 13 वर्षीय इरफान पुत्र नौशाद अहमद शनिवार की दोपहर में अपने दास्तो के साथ खैराबाद तमसा नदी में नहाने गया था। इस दौरान अचानक नदी के गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। कोतवाल रविंद्र नाथ राय, चौकी प्रभारी खैराबाद वैभव पाण्डेय दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद बालक के शव को नदी से बाहर निकाला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...