जहानाबाद, जुलाई 30 -- रतनी, निज संवाददाता। परसबिगहा थाना क्षेत्र के सेंधवा गांव स्थित बलदईया नदी में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई। मृत बच्ची सेंधवा गांव निवासी योगेंद्र मांझी की 10 वर्षीय पुत्री स्वीटी कुमारी बताई जाती है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त बच्ची शाम में नदी किनारे खेल रही थी। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई। हालांकि बच्ची को नदी में गिरते देख ग्रामीणों ने शोरगुल मचाया। शोरगुल की आवाज पर गांव के लोग जुटे और उक्त बच्ची को नदी से बाहर निकलने के लिए खोजबीन करना शुरू किया। हालांकि खोजबीन में देर हो जाने के कारण उसे अचेत अवस्था में नदी से बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना स्थानीय थाने को दी गई। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच...