गढ़वा, सितम्बर 27 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। बरडीहा थानांतर्गत बरडीहा गांव निवासी लाल बिहारी रजवार की 19 वर्षीया पुत्री आरती कुमारी की मौत नदी में डूबने से हो गई। परिजनों ने बताया कि शनिवार सुबह लगभग 6 बजे शौच के लिए घर के बगल में स्थित मुर्दा घटिया नदी में गई थी। उसी दौरान वह पानी में गिर गई। घरवालों को पता नहीं था। काफी देर बाद जब कोई दूसरा बच्चा उस ओर गया तो उसे गिरा हुआ पाया। उसी सूचना गांव वालों को दी। सूचना पर लड़की के परिजन भी वहां पहुंच उसकी पहचान की। उधर स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी में डूबने भर पानी नहीं है। बमुश्किल तीन फीट पानी होगा। मामले की सूचना बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह को दी गई। थाना प्रभारी के निर्देश पर एएसआई छठनाथ राम के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया...