लखीसराय, सितम्बर 19 -- सूर्यगढ़ा। सीमावर्ती शाम्हो दियारा थाना क्षेत्र के संपर्क सड़क पर बाढ़ के पानी की तेज धार में एक युवक के डूबने से मौत होने की सूचना ग्रामीणों ने दी है। युवक लहसुन बेचकर सूर्यगढ़ा आ रहा था। संपर्क सड़क पर पानी की तेज धारा थी। इसी तेज धारा में वह बह गया। शव की खोजबीन जारी है। समाचार लिखे जाने तक शव का पता नहीं चल सका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...