मधेपुरा, अप्रैल 28 -- सिंहेश्वर। थाना क्षेत्र के पटोरी पंचायत के रामपुर स्थित नदी में डूबने से एक महिला की मौत हो गई। बताया गया कि मृतका शौच के लिए घर से कुछ दूर नदी किनारे गई थी। काफी देर तक नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन शुरू की गयी। नदी में डूबने की आशंका होने पर स्थानीय लोगों की मदद से उसकी तलाश शुरू की गयी। काफी मशक्कत के बाद रामपुर वार्ड 11 निवासी अरुण महतों की पत्नी 35 वर्षीय रंजन देवी का शव नदी से बरामद किया गया। सीओ नवीन कुमार सिंह बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...