मधेपुरा, अप्रैल 6 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता । थाना क्षेत्र के जजहट सबैला वार्ड दस में नदी में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गयी। जानकारी हो कि अखिलेश श्रृषिदेव की दस वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी नदी में अन्य बच्चों के साथ नहाने गयी थी। इसी दौरान वह गहरे पानी में चली गयी। उसको डूबते देख बच्चों ने शोर मचाया। बाहर निकालने पर वह मृत पायी गयी। मृतक के माता पिता गेहूं काटने के लिए घर से बाहर थे। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...