साहिबगंज, जुलाई 31 -- साहिबगंज मरगंग में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई। हालांकि परिजन आनन-फानन में बच्ची को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक अम्बाडीहा नया टोला के रंजीत कुमार मंडल किसी ऑफिस का गाड़ी चलाता है। गुरुवार की सुबह वह मरगंग किनारे गाड़ी को खड़ाकर उसकी सफाई कर रहा था। उसके घर के पास से ही मरंगग बहती है। पुत्री शानवी कुमारी (2) अपनी कुछ सहेली के साथ वहां पहुंच गई। इसी दौरान कैसे शानवी मरंगग में डूब गई, किसी को कुछ पता ही नहीं चल पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...