मधेपुरा, मई 30 -- गम्हरिया। प्रखंड क्षेत्र के औराही एकपाड़ा पंचायत अंतर्गत दिल्ली गांव के वार्ड नंबर 13 में पास के नदी में डूबकर तीन बच्चे की मृत्यु हो गई। मरने वाले बच्चों में बेलही वार्ड नंबर 13 निवासी शिवनारायण यादव की 11 वर्षीय पुत्री प्रेमलता कुमारी वार्ड 13 के हीं मुकेश यादव की पुत्री रीता कुमारी 12 वर्ष एवं सुपौल जिला के कटैय्या निवासी मुकेश कुमार की पुत्री अंशु कुमारी 8 वर्ष है, अंशु बेलही में अपने ननिहाल में हीं रहती थी। तीनो बच्चे पास के नदी किनारे खेल रहे थे उसी दौरान पैर फिसलने से तीनो बच्चे नदी के गहरे पानी मे चला गया। आसपास खेत में काम कर रहे लोगों ने सभी बच्ची को डूबते हुए देखा तो बचाव के लिए कई लोग नदी मे कूदकर सभी बच्ची को बाहर निकाला जिसके बाद सभी बच्ची को परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र गम्हरिया लाया गया जहां...