महाराजगंज, जून 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के गुजरौलिया गांव के लोधपुरवा टोले में एक चार वर्षीय मासूम की नदी में डूबने से मौत हो गई। इस घटना से गांव में मातम पसर गया है। गुजरौलिया गांव के लोधपुरवा टोले के रहने वाले शिब्बन का चार वर्षीय बेटा ऋषि गांव से सटे घोंघी नदी के बंधे पर सोमवार की दोपहर गांव के बच्चों के साथ खेल रहा था। कुछ बच्चे नदी में नहाने के लिए उतरे। यह देख ऋषि भी नदी में उतर गया और डूबने लगा। बच्चों ने शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर पहुंच बच्चे को किसी तरह बाहर निकाले। उसे आनन-फानन में बृजमनगंज सीएचसी पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया गुजरौलिया गांव के लोधपुरवा टोले के शिब्बन के 4 वर्षीय बच्चे की मौत नहीं में डूबने से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के...