औरंगाबाद, सितम्बर 22 -- नवीनगर थाना क्षेत्र के ठेंगो गांव में सोमवार को कररबार नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान ठेंगो गांव निवासी मिथिलेश ठाकुर के 13 वर्षीय पुत्र गुलशन ठाकुर के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलशन ठाकुर सुबह में नदी की ओर गया था। वहां उसका पैर फिसल गया और वह नदी में जा गिरा। यहां मौजूद लोगों ने काफी खोजबीन की और नदी से काफी देर के बाद उसे बाहर निकाला। हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। शव को बरामद करने के बाद उसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। नवीनगर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...