छपरा, दिसम्बर 4 -- मांझी। मांझी थाना क्षेत्र के रनपट्टी गांव में बुधवार की देर शाम अपनी बड़ी बहन के साथ खेल रहे एक सात वर्षीय बालक की दाहा नदी में डूबने की वजह से मौत हो गई। मृतक रनपट्टी गांव निवासी साहेब महतो का सात वर्षीय पुत्र अनुराग कुमार बताया जाता है। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद गुरुवार की सुबह डूबे बालक का शव बरामद कर लिया गया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अनुराग अपनी बड़ी बहन के साथ नदी के किनारे खेल रहा था । इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने रातभर टॉर्च और नाव की मदद से शव की खोजबीन की लेकिन अंधेरा होने के कारण शव को ढूंढा नहीं जा सका। सूचना मिलने पर मांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।...